किसी एक शख्स के इतने नाम या इतने चेहरे कम ही सुने या देखें होंगे. 20 सालों में उसके कई चेहरे हैं और हैं अनगिनत नाम. इसके बावजूद कोई ये दावा नहीं कर पाया कि यही उसका आखिरी चेहरा या आखिरी नाम होगा. यही छलावा एक बार फिर एक नए चेहरे और नए नाम के साथ सामने आया है.