कर्नाटक के गडग-बेटागेरी में बीजेपी नेता प्रकाश बकाले के परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की हैरान कर देने वाली वारदात ने पुलिस को दांतो तले चने चबाने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि पिता प्रकाश, मां सुनंदा और भाई कार्तिक को खत्म करने के लिए एक अपराधी को 65 लाख रुपए की सुपारी दी थी. देखें वारदात.