अभिनेत्री मारिया मोनिका बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर छा जाना चाहती थी. मगर फिलहाल ये मुंबई की जेल में बंद है. मारिया पर अपने आशिक के साथ मिलकर पूर्व आशिक को कत्ल कर लाश के तीन सौ टुकड़े करने के इल्जाम है.