मुंबई में रील की दीवानगी को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें 27 साल की एक इन्फ्लुएंसर (Instagram influencer) की जान चली गई. लड़की रील बना रही थी, उसी दौरान हादसा हो गया. पूरा मामला महाराष्ट्र के मानगांव तालुका के कुंभे वाटरफॉल का है. यहां अन्वी कामदार नाम की लड़की की मौत हो गई. देखें वारदात...