कोरोना के तमाम कहर के बीच एक अच्छी खबर है. और ये खबर खास कर भारत के लिए है. खबर ये है कि जून से भले ही कोरोना के मरीजों की रफ्तार भारत में बेहद तेजी से बढ़ रही है. मगर कोरोना से होने वाली मौत के मामले में भारत का नंबर दुनिया के 106 देशों के बाद आता है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां हर दस लाख मरीजों में से 357 मरीजों की मौत हुई है. जबकि भारत में हर दस लाख लोगों पर सिर्फ सात मरीजों की मौत हो रही है. देखें वारदात.