scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों के निशाने पर था साईं मंदिर?

आतंकियों के निशाने पर था साईं मंदिर?

हैदराबाद के दिलसुख नगर में जो धमाके हुए थे, उनमें से एक बम जूस और पकौड़े की दुकान के बाहर रखे गए थे, जबकि दूसरा बस स्टैंड पर. क्या आपको पता है कि ये दोनों ही जगह आतंकवादियों के असली टारगेट नहीं थे. उनका असली टारगेट तो कुछ और ही था. पर ऐन वक्त पर ऐसा कुछ हुआ कि आतंकवादियों ने अपना असली टारगेट बदल दिया. असली टारगेट था दिलसुख नगर का साईं मंदिर.

Advertisement
Advertisement