तेलंगाना में हैदराबाद के एक पॉश अपार्टमेंट में 50 साल की रेनू अग्रवाल की हत्या कर दी गई. दो घरेलू नौकरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने रेनू अग्रवाल पर कुकर और चाकू से हमला किया. हत्या के बाद वे बाथरूम में नहाए और परफ्यूम लगाकर अपार्टमेंट से बाहर निकल गए. देखें वारदात.