उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में फूलकुमारी को अनु नाम का शख्स आए दिन इन्हें छेड़ा करता था. एक दिन फूलकुमारी ने गुस्से में आकर कटार से अनु का सिर धड़ से अलग कर दिया. फूलकुमारी अनु के कटे सिर को लेकर थाने पहुंच गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया.