scorecardresearch
 
Advertisement

एक जली हुई कार और चार लाशों का सस्पेंस

एक जली हुई कार और चार लाशों का सस्पेंस

नए साल की सुबह जब लोग एक-दूसरे को बधाइयां देने में मशगूल थे, तब दिल्ली से चंद किलोमीटर के फ़ासले पर हरियाणा के एक गांव से चौंकाने वाली खबर आई. गांव की एक सुनसान सड़क पर एक जली हुई कार पड़ी थी और कार में थीं चार लाशें. लेकिन ये कोई हादसा नहीं था, बल्कि एक एक सोची-समझी साज़िश थी. यानी इन चारों का क़त्ल हुआ था. क़त्ल, और वो भी गैंगवार के चलते.

Advertisement
Advertisement