केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे मंगलवार सुबह मुंबई के लिए उड़ान पकड़ने घर से निकले थे. मगर किस्मत का खेल देखिए वो शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ इंयिडन एयर फोर्स के खास विमान से मुंबई ले जाए गए. क्योंकि मुंडे दिल्ली में एरपोपर्ट पहुंच पाते उससे पहले ही एक सड़क हादसे ने उनकी जान ले ली और ये सब कुछ हुआ 60 मिनट में.