उसकी जिंदगी में वो सब कुछ था, जिसकी किसी को भी आरज़ू होती है. बस अगर कुछ नहीं थी तो एक अदद गर्लफ्रैंड और बस यही एक चीज उसे लगातार पागल बनाए जा रही थी. दीवानगी का आलम ये कि वो तोहफे खरीद कर जमा करता उस गर्लफ्रैंड के लिए जो उसके पास थी ही नहीं.