scorecardresearch
 
Advertisement

भारत तक पहुंची इराक की आग!

भारत तक पहुंची इराक की आग!

पिछले करीब दो महीने से इराक लहुलुहान है. इन दो महीनों में अचानक आईएसआईएस नाम का एक नया आंतकवादी संगठऩ ना सिर्फ उठ खड़ा हुआ है बल्कि पूरी दनिय़ा के लिए खतरा बन गया है. पर अब बात सिर्फ इराक तक नहीं रह गई है. इराक की तपिश हिंदुस्तान तक महसूस की जाने लगी है. जी हां, इराक में आइएसआईएस की तरफ से लड़ने के लिए कई हिंदुस्तानी भी वहां जा पहुंचे हैं और कई वहां जाने की राह देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement