अफगानिस्तान पर अब भीषण आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं. तालिबान के कब्जा करते ही ज्यादातर देशों ने अफगानिस्तान से दूरी बना ली है. अमेरिका समेत तमाम एजेंसियों ने अफगानिस्तान के फंडिंग पर रोक लगा दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तालिबान की वजह से अफगानिस्तान इतनी बड़ी मुसीबत में है, खुद वो तालिबान कितना अमीर है? तालिबान इस दुनिया का पांचवां सबसे अमीर आतंकी संगठन है और शरिया कानून की बात करने वाले इस तालिबान की नाजायज कमाई का लगभग 60 फीसदी हिस्सा ड्रग्स के कारोबार से आता है. देखें वारदात.