धर्मस्थला में लाशों और इंसानी हड्डियों की तलाश में लगातार चौथे दिन खुदाई जारी रही. साइट नंबर छह से खुदाई के दौरान इंसानी कंकाल के कुछ अवशेष मिले. मामले की जांच कर रही एसआईटी के मुताबिक साइट नंबर छह से कुल 25 हड्डियां बरामद हुई हैं, जिनमें दांत, जबड़े और जांघ की हड्डियां शामिल थीं. एसआईटी को फिलहाल 13 जगहों पर खुदाई करनी है. देखें वारदात