scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 500 करोड़ की 'फिल्मी' कहानी, महाठग के महाठग से दुनिया हैरान

वारदात: 500 करोड़ की 'फिल्मी' कहानी, महाठग के महाठग से दुनिया हैरान

जैकलीन फर्नांडीज, बॉलीवुड की ग्लैमरस हिरोइनों में से एक. कुल जमा 13 सालों का करियर और हिस्से में 29 हिंदी और दूसरी भाषाओं के फिल्में. एजेंलिना जॉली, हॉलीवुड की सबसे बड़ी हिरोइनों में से एक, 39 सालों का शानदार फ़िल्मी करियर और एक से बढ़ कर एक ब्लॉक बस्टर समेत कुल 45 फिल्में. क्या आपको इन दोनों में कोई भी एक बात कॉमन लगती है? सिवाय इसके कि दोनों का ताल्लुक फिल्मी दुनिया से है? आपका जवाब शायद ना में हो, लेकिन इस दुनिया में कोई ऐसा भी है जिसे ना सिर्फ जैकलीन बिल्कुल एजेंलिना जॉली जैसी लगती थी, बल्कि वो शख़्स जैकलीन पर कुछ इस कदर फिदा था कि वो सिर्फ़ और सिर्फ़ जैकलीन के लिए ही पूरे 500 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता था. वारदात में देखें पूरी कहानी.

Advertisement
Advertisement