अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत की साझा संस्कृति का जीता-जागता इतिहास है. विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में कल पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को संबोधित करने वाले हैं. यह पहली बार है जब पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. साल 1875 में सर सैयद अहमद खान ने जिस संस्थान की स्थापना की थी, आज उसे पूरी दुनिया जानती है. कई देशों के राष्ट्रपति भी इस संस्थान से शिक्षा पा चुके हैं. यहां से नेता, डॉक्टर, इंजीनियर, फिल्म अभिनेता, लेखक और कलाकारों की फौज निकली है. शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जहां अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र न हों. आइये सुनते हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पूरी कहानी, शम्स ताहिर खान के साथ.