नारायण साईं के सीने में राज तो बहुत से हैं, लेकिन कानून के हर सवाल पर वो बस बेशर्म मुस्कुराहट बिखेरता है. उसकी इसी शातिराना हरकत से पार पाने के लिए सूरत पुलिस अब उसके ब्रैन मैपिंग से लेकर नार्को टेस्ट तक के लिए सोच रही है.