एक शहर से तीन लड़कियां अपने-अपने घरों से गायब हो जाती हैं. घरवाले परेशान हैं. इसी बीच एक लड़की के घरवालों को अपनी बेटी का लिखा एक लास्ट नोट मिलता है, वो नोट जिसमें लड़कियों ने लिखा था कि वो अपनी मर्जी से धार्मिक यात्रा पर जा रही हैं. उन्हें तीन महीने तक ढूंढने की कोशिश ना की जाए. देखें वारदात.