scorecardresearch
 
Advertisement

Vardaat: जब एक IPS ने ठग लिया DGP को, खुद पर से केस हटवाने कराए फेक कॉल!

Vardaat: जब एक IPS ने ठग लिया DGP को, खुद पर से केस हटवाने कराए फेक कॉल!

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी ID बनाकर और अलग-अलग नंबरों से कॉल करता था. जालसाज का नाम अभिषेक अग्रवाल है और उसने बिहार के डीजीपी को फोन कर पटना हाईकोर्ट का जज बनकर अपने दोस्त (तत्कालीन एसएसपी) आदित्य कुमार के खिलाफ केस बंद करने का निर्देश दिया था. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement