इराक की जमीन से आतंक के खेमे उखड़ने लगे हैं. आईएसआईएस के गुर्गों का बोरिया बिस्तर बंधने लगा है. और बगदादी है कि अपनी आंखों के सामने अपनी सल्तनत उजड़ता हुआ देख कर बुरी तरह घबरा गया है. और ऐसे में अब उसने आतंक का एक नया खिलौना ढूंढ निकाला है. नाम है एंटी टैंक मिसाइल कॉर्नेट.