औरंगाबाद के वैजापुर के एक मकान में रविवार को ऐसी वारदात हुई कि पूरा इलाक़ा दहल गया. घर के अंदर से एक किशोर एक लड़की का कटा हुआ सिर लेकर बाहर निकला और ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर गांव वालों को ये बताने लगा कि उसने अपनी बहन को उसके गुनाहों की सज़ा दे दी. इस पूरे वाकये का एक और भी दर्दनाक पहलू ये रहा कि क़त्ल के वक़्त नाबालिग लड़के के साथ उसकी मां भी मौजूद थी और उसने भी अपनी बेटी के क़त्ल में बेटे का साथ दिया और जानते हैं कि अपने छोटे भाई और मां की दरिंदगी का शिकार बननेवाली इस लड़की का गुनाह क्या था? गुनाह था कि उसने अपने घरवालों की रज़ामंदी के खिलाफ़ एक लड़के से लव मैरिज की थी. देखिए वारदात में पूरी कहानी.
A teenage boy beheaded his pregnant sister with the help of their mother in a case of alleged honour killing in Maharashtra's Aurangabad district on Sunday. According to the police, after beheading the girl, he allegedly displayed her head before their neighbours. Watch this episode of Vardaat.