रविवार यानी 7 सितम्बर की शाम होते-होते अचानक मेरठ के सेंट्रल जेल से एक खबर उड़ती है. खबर ये कि निठारी के गुनहगार सरेंद्र कोली को सोमवार सुबह फांसी दी जा रही है. चूंकि रविवार का दिन था लिहाज़ा कोर्ट बंद. ऐसे में जानी-मानी वकील इंदिरा जयसिंह रविवार रात को ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलने का वक्त मांगती हैं. इसके बाद रात करीब 10:45 बजे सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर जस्टिस के घर पर स्पेशल अदालत बैठती है. और फिर सुबह 4:30 बजे मेरठ सेंट्रल जेल को खबर दी जाती है कि कोली की फांसी 7 दिनों के लिए रोक दो.
At 1.40am, Supreme Court stays Surinder Koli's hanging