क्या दिल्ली सचमुच होली पर दहलने वाली थी? क्या सचमुच फिदाईनों का दस्ता मौत के सामान के साथ दिल्ली में घुस चुका है? और क्या वाकई लियाकत अली शाह उनका सरगना है? या फिर लियाकत शाह सिर्फ और सिर्फ दिल्ली पुलिस का आतंकवादी है? लियाकत की गिरफ्तारी के बाद जो सच सामने आ रहा है उसने दिल्ली पुलिस को परेशानी में डाल दिया है.