नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर वापस आएगा और इंतजाम पूरा हो गया है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो में मिला ये खत और इसका मज़मून बता रहा है कि ये साज़िश कितनी बड़ी है. जिसने भी ये साज़िश रची उसने बिना डेटोनेटर के जिलेटिन की 20 छड़ें छोड़ी ही इसीलिए क्योंकि वो यहां धमाका करने नहीं धमकाने आया था और वो चाहता था कि उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में क़ैद हों. ऐसे में सवाल तो ये है कि जिस मुकेश अंबानी को ज़ेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है उनके खिलाफ इतनी दिलेरी की साज़िश कर कौन रहा है. इस पर देखें वारदात.