पहाड़ों के बीच बसा एक होटल, होटल का कमरा नंबर 517 और बंद कमरे में पड़ी एक लाश. इस लाश का ना तो कोई नाम और ना ही कोई पता है और पुलिस के सामने यही चुनौती है कि बगैर नाम पते की लाश के कातिल तक कैसे पहुंचा जाए?