हिंदुस्तान में तबाही और बर्बादी मचाने के लिए आतंकवादियों ने एक बेहद नया तरीका अपनाया है. आतंकी संगठन तबाही से पहले स्टिंग ऑपरेशन करवा रहे हैं. यक़ीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये सच है कि सीमापर से आतंकवादी देश के खास हिस्सों में तबाही मचाने के लिए शहरों की रेकी करवा रहे हैं. जिन बाजारों और इमारतों को निशाना बनाना है उनका बाकायदा वीडियो मैप तैयार किया जा रहा है.