ये खबर आपको बेचैन कर देगी, ये खबर आपको शर्मिंदा कर देगी क्योंकि ये खबर इंसानियत के जनाज़े की है. इस वक्त आपके टीवी स्क्रीन पर दो तस्वीरें हैं, एक तस्वीर में तालिबान के आतंवादी पाकिस्तानी पुलिस के 16 जवानों को लाइन में खड़ा कर गोली मार रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर अपनी है.