क्या वाकई नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन आती है? क्या सचमुच नागिन को नाग की आंखों में उसका कातिल दिखाई देता है? ये सवाल पूछ कर हम आपको भटका या उलझा नहीं रहे हैं बल्कि ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि देश की एक नामी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बस इन्हीं सवाल को लेकर छात्र डर के मारे हॉस्टल खाली कर भाग रहे हैं.