scorecardresearch
 
Advertisement

पढ़े लिखे शहरों में भी दंगे होते हैं

पढ़े लिखे शहरों में भी दंगे होते हैं

दंगे सिर्फ हमारे यहां ही नहीं होते. पर बाकी देश हेमशा दंगों के नाम पर हमें बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं चूकते. लेकिन अब इसे क्या कहेंगे कि दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे, सभ्य और तरक्कीशुदा मुल्कों में जिसकी गिनती होती है वही देश अब दंगे  की चपेट में है. जी हां. दंगे की आग में लंदन और उसके आसपास का पूरा इलाका जल रहा है.

Advertisement
Advertisement