लालच इंसान को वाकई हैवान बना देता है. वर्ना भला कोई इंसान कैसे उसी कोख का कत्लेआम कर सकता है जिसने उसे जन्म दिया हो? राजस्थान के पांच प्राइवेट अस्पतालों में महज चंद हजार रुपए के लिए सैकड़ों औरतों की कोख का खून कर दिया गया और ये कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उन डाक्टरों ने किया जिनपर जिंदगी बचाने की जिम्मेदारी थी.