वो लौट आई है, उसी हिमालय की मुश्किल पहाड़ियों और उनकी खौफनाक गुफाओं में. बर्फ और जंगलों के बीच ऐसा सन्नाटा, जहां जाने के बारे में कोई इंसान सोच भी नहीं सकता. पर इन्हीं डरावनी गुफाओं में बसता है. हिमालय का सबसे बड़ा राज़. यहीं बेखौफ़ घूमती हैं तंत्र-मंत्र और साधना की शक्ति से भरी वो शय. जिन्हें हम और आप जितना जानें उतना ही कम है.