scorecardresearch
 
Advertisement

... आज भी पहेली बने हुए हैं वो 13 मिनट!

... आज भी पहेली बने हुए हैं वो 13 मिनट!

पिछले साल 5 मई को दिल्ली में हुए एक हत्याकांड ने सबको दहला दिया था. आईटी स्टूडेंट शोभित मोदी की हत्या को एक साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी भी पुलिस हत्याकांड को सुलझा नहीं पाई है. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने तमाम तेज दिमाग अफसरों को झोंक रखा है, लेकिन  केस की तफ्तीश एक साल पहले जहां से शुरू हुई थी वहीं आकर रुक गई है.

Advertisement
Advertisement