जब प्यार के बीच 'शर्त' आ जाती है तो प्यार का नाम भी तार-तार हो जाता है. एक ऐसी महबूबा जो अपने आशिक के सामने ये शर्त रखती है कि शादी करने से पहले वो अपनी पहली महबूबा की लाश उसके बेडरूम में लेकर आए. प्यार और नफरत की ऐसी दास्तान जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है.