जोधपुर की नर्स भंवरी देवी की गुमशुदगी के पीछे की साजिश अब धीरे-धीरे बेनकाब होने लगी है. भंवरी गायब नहीं हुई है, बल्कि भंवरी के नाम की सुपारी निकाली गई थी. यानी कोई है. जो नहीं चाहता था कि भंवरी जिंदा रहे. ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद पुलिस किया है.