दोस्ती और मोहब्बत के नाम पर फरेब और धोखे का एक ऐसा खेल जिसमें ना मालूम कितनी ही लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो गई. इस धोखे की सबसे ताजा शिकार हुईं हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की दो छात्राएं. जो अपने दोस्तों पर भरोसा कर उनके साथ पार्टी में गई थीं और हो गईं डेट रेप का शिकार.