scorecardresearch
 
Advertisement

37 साल पहले हुए डाक्टर की मौत का सच ढूंढेगी पुलिस

37 साल पहले हुए डाक्टर की मौत का सच ढूंढेगी पुलिस

37 साल पहले एक डाक्टर की मौत हुई थी. तब डाक्टर की बेटी शायद दो साल की रही होगी. अब 37 साल बाद डाक्टर की उसी बेटी ने एक खुलासा कर पूरी बैंगलोर पुलिस को चौंका दिया है. उसका दावा है कि 37 साल पहले उसके पिता क़ुदरती मौत नहीं मरे थे. बल्कि उनका कत्ल किया गया था. बेटी की फरियाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी पुलिस को 37 साल पुरानी फाइल फिर से खोलने का हुक्म दिया है. अब सवाल ये है कि क्या पुलिस 37 साल पुराने गड़े मुर्दे को बाहर निकल कर उससे उसकी मौत का सच उगलवा पाएगी?

Advertisement
Advertisement