पिछले 18 महीने से गुम लैला खानदान को लेकर तरह-तरह की बातें कही गईं. आतंकवादी से लेकर अंडरवर्ल्ड तक से उसके रिश्तों को उछाला गया. पर खुद लैला थी कि अपने खानदान के पांच लोगों के साथ मुंबई से करीब सवा सौ किलोमीटर की दूरी पर अपने ही फार्महाउस में दफन थीं. और अब 18 महीने बाद पूरा खानदान फार्म हाउस के कब्रिस्तान से कंकाल की शक्ल मे बाहर निकला है. यकीनन हाल के वक्त का ये सबसे बड़ा कत्ल-ए-आम है.