अगर बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले लोग भी अंधविश्वास और काले जादू के चक्कर में पड़ जाएं तो इसे आप क्या कहेंगे? यकीन नहीं आता, पर यकीन मानिए दिल्ली में ऐसे ही एक परिवार के अंधविश्वास के चलते पूरा का पूरा घर बर्बाद हो गया. कुल 6 बच्चे और दो औरतों ने 30 दिन तक जुल्म और सितम सहे.