इसे नफरत की इंतेहा कहें या मजहब का मजाक या फिर दिमागी सनक. आईएसआईएस अब जिंदा इंसानों के साथ-साथ बेजान और बेजुबान शहरों पर भी बम बरसा रहा है. इस आतंकवादी संगठन ने सीरिया के पास बसे 35 सौ साल पुराने एक शहर को सिर्फ इसलिए मटियामेट कर दिया, क्योंकि वहां पुराने जमाने की मूर्तियां रखी हुई थीं.
35-century-old town wreck by isis