आज ही के दिन 12 साल पहले संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था. यही वह दिन था जब आतंकवाद लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था. उस सफेद एंबेसडर कार ने उस दिन पूरे देश में कोहराम मचा दिया था. देखिए क्या हुआ था उस दिन.