देश के लिए जान कुर्बान कर देने वाले बांकुरों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश है आज तक का नया शो 'वंदे मातरम'. शो का पहला एपिसोड पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की जंग पर आधारित है. इसमें देखिए 1971 जंग की जमीनी हकीकत. देखिए, कैसे हुई जंग की तैयारियां, कैसे बनी रणनीति, कैसे लड़े हमारे योद्धा. यह सब युद्ध की असल तस्वीरों और बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ शो में दिखाया गया है.