पहाड़ी इलाकों में बेशक बर्फबारी का सिलसिला थम गया हो लेकिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही घने कोहरे की चादर भी राजधानी दिल्ली में छाई हुई है. सुबह के वक्त दिल्ली के लोधी रोड इलाके में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. तो वही दिल्ली के अलग अलग इलाको में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग की माने तो अगले एक से दो दिन तक इसी तरह का मौसम दिल्ली में बना रहेगा.