उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वालों की अब खैर नहीं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो प्रदर्शनकारियों को घर से पैसे भरने पड़ेंगे. प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वालों से योगी सरकार रिकवरी करेगी. योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को पास किया गया. केबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश रिकवरी पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. पारित हुए अध्यादेश को अब राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद ही यह जारी होगा. इस अध्यादेश के पारित होने के बाद सरकार इसकी नियमावली बनाएगी और उसे अगले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अभी तक इस तरह का कोई विधेयक या कानून नहीं था जिसकी मदद से सरकारी सम्पत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई आरोपियों से की जा सके.