दिल्ली वालों ने कल की रात बेचैनी और दहशत में काटी. देर शाम अचानक दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की अफवाह उड़ी जिसने देखते ही देखते कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. खास तौर पर पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में इस अफवाह से अफरा-तफरी मच गई. तिलक नगर, सुभाष नगर से लेकर सरिता विहार और बदरपुर तक ये झूठी खबर फैल गई कि दिल्ली के कई इलाकों में दो गुटों के बीच हिंसा हुई है. अफवाहों को सोशल मीडिया ने जहां बढ़ाया वहीं मेट्रो ने 7 स्टेशनों के गेट बंद कर इसे और हवा दे दी. बाद में इन स्टेशनों के गेट खुलवाए गए लेकिन पूरी रात दिल्ली पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाते रहे कि दिल्ली में सब शांति है और हिंसा की खबर महज एक अफवाह है.