कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ चल रही है. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. ये मुठभेड़ सिंघनपोरा इलाके में हो रही है. साउथ कश्मीर के इस इलाके में सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकवादियों की घेराबंदी कर रखी है. दोनों तरफ से भारी गोलाबारी की खबर है. वहीं BJP विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया है. मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडे का एनकाउंटर हो गया है. UP STF ने 1 लाख के इनामी राकेश पांडे को मार गिराया. लखनऊ के सरोजनीनगर में STF ने किया एनकाउंटर. देखिए ये रिपोर्ट.