हिमाचल प्रदेश के चंबा से लैंडस्लाइड की बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक पहाड़ अचानक दरकने लगा और विशालकर पत्थर सड़क पर आकर गिरने लगे. गनीमत रही कि सड़क पार कर रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. भरमौर चम्बा पठानकोट राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर लाहल में देखते ही देखते बड़ी बड़ी चट्टानें दरकने लगी. वीडियो में देखें किस तरह पहाड़ से भारी-भारी विशालकाय आकार के पत्थर दरक रहे हैं और तेजी से नीचे सड़क पर गिर रहा है और नीचे खाई में समाता जा रहा है.