मेड इन चाइना वायरस से दुनिया खौफजदा है. कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मरीज कन्फर्म हो चुके हैं. हालात इतने गंभीर है कि प्रधानमंत्री ने भी माना है कि कोरोना इस युग में दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है. पूरी दुनिया में अबतक 1 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के केस सामने आ चुके हैं. भारत में 30 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भी इस बात को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, हर युग में नई चुनौतियां सामने आती हैं. हमारी Collaborate To Create की spirit को test करने के लिए उसे और मजबूत करने के लिए. जैसे आज COVID-19 नोवल कोरोना वायरस' के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है. देखें वीडियो.