आजतक ने पैदल पलायन कर रहे मजदूरों के लिए मुहिम छेड़ी तो खबर के बाद योगी सरकार ने संज्ञान लेते हुए लोगों को राहत देने का फैसला लिया है. अच्छी खबर ये है कि योगी सरकार ने आगे बढ़कर पैदल घर लौट रहे मजदूरों को बस देने का फैसला लिया है. ये फैसला भीषण परेशानी झेल रहे मजदूरों के लिए बड़ी राहत है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार को भी लगता है कि लॉकडाउन से इन गरीबों पर बड़ी मुसीबत आने वाली है. यही वजह है कि गरीबों और मजदूरों को राहत देने के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं. देखिए सुबह सुबह में सभी खबरें.