कोरोना की दूसरी लहर ने जो तांडव मचाया, उसे सोचकर ही सब सिहर जाते हैं. इसके बाद भी लोग कोरोना से क्यों नहीं डर रहे हैं? क्यों ऐसी लापरवाहियां कर रहे हैं? बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक, राजस्थान से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कोरोना को लोग क्यों फिर से बुलाने पर आमादा हैं? भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 45,951 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 मामले आए थे. अचानक देश में कोरोना के 8 हज़ार से ज़्यादा का उछाल आ गया. ये इसी लापरवाही का नतीजा है. देखें
In this video, the focus is on covidiots who flout covid social protocols and norms, throng markets, malls and public spaces post unlock. How can India prevent inviting third wave and more? Watch full bulletin.