महाराष्ट्र में पिछले करीब 1 महीने से चले आ रहे द ग्रेट सरकार निर्माण ड्रामा से कल पर्दा उठ सकता है. कांग्रेस ने बयान दिया है कि शुक्रवार को एक साझा ऐलान से नई सरकार के फॉर्मूले का खुलासा हो सकता है. आज दिल्ली में एनसीपी और कांग्रेस की एक साथ बैठक है और कल मुंबई में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की मीटिंग के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.